Monday, 31 August 2009

लिखे जो ख़त तुझे

Hindi Latifeलिखे जो ख़त तुझे
वो तेरी याद में
सारे के सारे वो
पापा ने पढ़ लिए
सवेरा जब हुआ
तो जुते पड़ गए
वो फैशन वाले बाल
हवा में उड़ गए.


वो कौन सा विभाग हैं जहाँ औरते काम नहीं कर सकती?

संता दमकल विभाग.
बंता वो क्यों??
संता क्योंकि औरतो का काम तो आग लगाना होता है,
आग बुझाना नहीं.


बंता :- संता जी आपको कभी किसी से प्यार हुआ है
संता :- हाँ, पर वो मानती ही नहीं
बंता :- क्या बोलती है?
संता :- बोलती है आई लव यु टू...
पर यह दूसरा कौन है?


दो आदमी
पहला : तेरे पिता क्या करते है?
दूसरा : लोगों को आशीर्वाद देते है.
पहला : क्या भगवन है..??
दूसरा : नहीं, भिखारी है.


डॉक्टर : बच्चे को पानी देने से पहले उबाल कर लेना चाहिए.
मरीज का पिता : लेकिन जनाब, उबलने से बच्चा मर तो नहीं जायेगा न?

बिपासा देश के हर नागरिक को मिलनी चाहिए
बिपासा हमारा अधिकार हैं
बिपासा हर गाव और हर घर में जाये यही हमारी मांग हैं
बी - बिजली
पा - पानी
सा - सड़क.


क्या ”अंदाज़” है
क्या ”जलवा” है
क्या ”स्टाइल” है
और क्या "हसी" हैं
आपका ”दिमाक” तो देखो
एस एम् एस तो करते नहीं
और ”गर्व” से कहते हो ”मेरे पास मोबाइल है”


हर लड़की आपके लिए बेकरार है,
हर लड़की को आपका इन्तेज़ार है,
ये आपका कोई कमल नहीं है मेरे भाई,
कुछ दिन बाद ”राखी” का त्यौहार है.

Friday, 21 August 2009

जागो लड़को जागो

अगर रक्षा बंधन पे लड़की लड़के को लड़की छेड़ने के चक्कर में भाई बनती हैं,
तो करवाचौथ पे छेड़ने से पति क्यों नहीं बनाती?

आखिर क्यों?

जागो लड़को जागो...



क्या तम्हारे पास ये सब हैं?
सुलगता जिस्म
नशीली आँखें
कपकपाते होंठ
थरथराता बदन
कपकपाती आवाज़


अगर हैं तो ....
तो तम्हें स्वाइन फ्लू हैं.









माँ ने कहा हवेली छोड़ दो,
पारो ने कहा दारू छोड़ दो,
1 दिन आएगा जब गर्लफ्रेंड कहेगी :
भैय्या इन बच्चों को जरा स्कूल छोड़ दो..




अध्यापक : 1+1=3 कैसे हो सकता है?
पप्पू : दोनों की शादी करा दो.
अध्यापक : एक और एक ग्यारह कैसे हो सकते हैं?
पप्पू : दोनों का निकाह पढ़वा दो.

Wednesday, 19 August 2009

यादो को तेरी हम प्यार करते हैं

मुकुद्दर में लिखी कोई बात हो तुम,
तकुदीर की एक शौगात हो तुम ,
करके बात तुमसे महसूस हुआ हमें
जिसे सदियों से मेरे साथ हो तुम


यादो को तेरी हम प्यार करते हैं
जान भी तुम पैर निसार करते हैं
फुर्सत मिले तो कुछ लिख भेजना
सिर्फ एक आप के ही समस का
हम इंतजार करते हैं


दोस्त का प्यार दुआ से कम नहीं होता,
वह चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
प्यार में अक्सर दोस्ती कम हो जाती है
पैर दोस्ती में प्यार कभी कम नहीं होता.

भेजने वाला : प्रवीण रोहिल्ला

Saturday, 1 August 2009

पाकिस्तान का मतलब :-

कभी वफ़ा से प्यार मत करना
क्यों मत करना?
बेमौत मारे जाओगे...
क्यों मारे जायेगे?

क्योंकि वफ़ा ओसामा बिन लादेन की बेटी हैं.




वो कौन सी मेहँदी है जिसे लड़किया देखती हैं मगर लगती नहीं. . . .
हिना मेहँदी .
नहीं .
काली मेहँदी .
नहीं . . .
नहीं पता, चलो हम बता देते हैं
दलेर मेहँदी.




संता बंता से :- यार तुम्हारा बेटा पदाई में बहुत ही कमजोर हैं, उसे कुछ सिखाते क्यों नहीं..
बंता :- तुम्हे ये कैसे कह सकते हो.
बंता :- यार कल मेरे बेटे ने तुम्हारे बेटे की शीट में से सारा कॉपी कर के लिखा था वो फ़ेल हो गया.




पाकिस्तान का मतलब :-

P :प्यार
A :अमन
K :खुशाली
I :इन्साफ
S :शांति
T :तरक्की
A :अहिंसा

N : नाट अवेलिबल हियर.






लड़का : विल यु मैरी मी ?
लड़की : तमीज से बात कर.

लड़का : बहन जी, विल यु मैरी मी ?