डॉक्टर फ़िल्म बनाते तो फ़िल्म का नाम क्या-क्या होता?
1.कभी खासी कभी दम.
2.कहो न बुखार हैं.
3.टी.बी. न.1.
4.कल मरीज़ हो न हो.
5.हम खून दे चुके सनम.
भिखारी : कुछ खाने को दो बाबा.
पंडित : टमाटर खा,
भिखारी : रोटी दो बाबा
पंडित : टमाटर खा,
भिखारी : टमाटर ही दे दो...
पंडित की बीवी : ये तोतले हैं, कह रहे है कमाकर खा.
बीवी : "मैं माईके जा रही हु , तुम्हे तलाक का नोटिस भेज दूंगी!"
पति : "जाजा , मीठी-मीठी बाते करके मुझे खुश करने की कोशिश मत कर.
बहुत देर बाद ट्रेन चली
मुस्लिम बोला "या अली"
हिंदू बोला "जय बजरंगबली"
1 आदमी बोला
क्या "अली" क्या "बलि"
ट्रेन तो बाजु वाली चली
वर्ल्ड बिना गर्ल्स के हो जाए तो क्या होगा?
गलिया सुनसान,
कॉलेज वीरान,
दुनिया परेशान,
तन्हा इन्सान,
न जानू,
न जान,
हर तरफ़ बस,
"जय हनुमान"
संता के ट्रक पे लिखा था "छोटा परिवार सुखी परिवार"
और नीचे लिखा था,
"टीनू, मीनू, चिंटू, चिकी, पिंकी, गुड्डू, बबली दी गड्डी".