Thursday, 24 July 2008
Wednesday, 23 July 2008
"जूते चप्पल ठीक करा लो"
दिल से आप का ख्याल जाता नही,
आप के सिवा कोई याद आता नही,
हसरत है की आप को रोज़ देखूं.....
पर कम्बक्त, वो बंदरवाला आप को रोज़ लता नही!
मजनू ने लैला से कहा,
हमको गले लगा लो!!
मजनू ने लैला से कहा,
हमको गले लगा लो!!
जब लैला का बाप नज़र आया तो कहा
"जूते चप्पल ठीक करा लो"
उनकी गलियों में गया तो
वोह फूल बरसाने लगे
जब उनकी मम्मी ने देखा
तो गमले भी साथ आने लगे
आप के सिवा कोई याद आता नही,
हसरत है की आप को रोज़ देखूं.....
पर कम्बक्त, वो बंदरवाला आप को रोज़ लता नही!
मजनू ने लैला से कहा,
हमको गले लगा लो!!
मजनू ने लैला से कहा,
हमको गले लगा लो!!
जब लैला का बाप नज़र आया तो कहा
"जूते चप्पल ठीक करा लो"
उनकी गलियों में गया तो
वोह फूल बरसाने लगे
जब उनकी मम्मी ने देखा
तो गमले भी साथ आने लगे
Friday, 18 July 2008
बा अदब बा मुलायेज़ा होशयार,
एस एम एस
बा अदब बा मुलायेज़ा होशयार,
पागलों के महाराजा,
हिन्दुस्तानी बेवकूफों के सरताज,
नूरे चश्मे हुस्ने पग्लिस्तान,
एस एम एस पढ़ के मुस्कुरा रहे हैं।
बहुमत दो!
राहुल गाँधी :- मोम, आपकी वजह से मेरी शादी नही हो पा रही..
सोनिया गाँधी :- क्यों बेटा?
राहुल गाँधी :- हर तरफ़ तो लिखा है की सोनिया को बहुमत दो!
कास्ट क्या हैं?
टीचर ने पूछा :- बेटे तुम्हारी कास्ट क्या हैं?
बच्चा :- पहले तो हम सिंह थे,
फ़िर राजपूत हुए,
फिर शर्मा हो गए,
अभी है दर्जी....
आगे मम्मी की मर्जी..
बिहारी बाबु
बिहारी बाबु :- अरे ओ डॉक्टर, कैसा नसबंदी किए हो हमार?
बीवी फिर से मां बनने वाली हैं!
डॉक्टर :- हम नसबंदी तोहार किया हूँ पुरा गावों का नही!
Tuesday, 15 July 2008
कुछ शायरी हो जाए !!!
फूलों से खूबसूरत कोई नही.
सागर से गहरा कोई नही.
अब आपकी क्या तारीफ करू...
ऐ दोस्त, आप जैसा... नालायक कोई नही!
आप क्या जानो हम आपको कितना याद करते हैं.
मानो या न मानो हर पल फरियाद करते हैं,
रोज़ ख़त लिखते हैं कार्टून नेटवर्क को...
और
बस आप को दिखने की मांग करते हैं।
दूर से देखा तो संतरा था,
पास गया तो भी संतरा था,
छिल के देखा तो भी संतरा था,
खा के देखा तो भी संतरा था। वाह! क्या संतरा था।
सागर से गहरा कोई नही.
अब आपकी क्या तारीफ करू...
ऐ दोस्त, आप जैसा... नालायक कोई नही!
आप क्या जानो हम आपको कितना याद करते हैं.
मानो या न मानो हर पल फरियाद करते हैं,
रोज़ ख़त लिखते हैं कार्टून नेटवर्क को...
और
बस आप को दिखने की मांग करते हैं।
दूर से देखा तो संतरा था,
पास गया तो भी संतरा था,
छिल के देखा तो भी संतरा था,
खा के देखा तो भी संतरा था। वाह! क्या संतरा था।
Friday, 11 July 2008
अर्ज़ किया हैं :-
अर्ज़ किया हैं :-
जब अंगडाई लेती हो तो मेरा दम निकल जाता है.
जब अंगडाई लेती हो तो मेरा दम निकल जाता है.
अरे! कम्बखत देयोंड्रफ लगाने में तेरा क्या जाता है.
Automatically
हंसा: AUTOMATICALLY मतलब?
प्रफुल: जब ऑटो में बैठ कर कोई लड़की गंजी हो जाए तो उसको कहते हैं,
AUTO-MEIN-TAKLI !
Bachche
सूअर के बच्चे!
उल्लो के पट्ठे!
कुत्ते के पिल्लै !
गधे की औलाद !
भैंस के बछडे,
बकरी के मेमने,
सब कितने छोटे छोटे,
प्यारे-प्यारे होते है न !!
Beautiful Girl
एक सरदार ने एक खुबसूरत लड़की को देखा.
और फिर उसने जाकर उस लड़की को किस कर लिया.
लड़की "स्टूपिड, व्हाट आर यू डूइंग...?"
सरदार: " बी।कॉम फाइनल इयर....
Brother
एक दिन संता खूब रो रहा था.
बंता ने पूछा तू इस तरह क्यों रो रहे हो.
उसने जवाब दिया की मेरा केवल के भाई हैं और मेरी बहन के दो-दो भाई हैं.
Bewafaon
दुनिया में बेवफाओं की कमी नहीं है.
अब सूरज को ही देख लो-
आता है उषा के साथ,
रहता है किरण के साथ,
और जाता है संध्या के साथ!
जब अंगडाई लेती हो तो मेरा दम निकल जाता है.
जब अंगडाई लेती हो तो मेरा दम निकल जाता है.
अरे! कम्बखत देयोंड्रफ लगाने में तेरा क्या जाता है.
Automatically
हंसा: AUTOMATICALLY मतलब?
प्रफुल: जब ऑटो में बैठ कर कोई लड़की गंजी हो जाए तो उसको कहते हैं,
AUTO-MEIN-TAKLI !
Bachche
सूअर के बच्चे!
उल्लो के पट्ठे!
कुत्ते के पिल्लै !
गधे की औलाद !
भैंस के बछडे,
बकरी के मेमने,
सब कितने छोटे छोटे,
प्यारे-प्यारे होते है न !!
Beautiful Girl
एक सरदार ने एक खुबसूरत लड़की को देखा.
और फिर उसने जाकर उस लड़की को किस कर लिया.
लड़की "स्टूपिड, व्हाट आर यू डूइंग...?"
सरदार: " बी।कॉम फाइनल इयर....
Brother
एक दिन संता खूब रो रहा था.
बंता ने पूछा तू इस तरह क्यों रो रहे हो.
उसने जवाब दिया की मेरा केवल के भाई हैं और मेरी बहन के दो-दो भाई हैं.
Bewafaon
दुनिया में बेवफाओं की कमी नहीं है.
अब सूरज को ही देख लो-
आता है उषा के साथ,
रहता है किरण के साथ,
और जाता है संध्या के साथ!
Subscribe to:
Posts (Atom)