Friday, 18 April 2008

मज़ेदार हिन्दी शायरी


वो आँख बड़ी प्यारी थी,
जो हमने उसे मरी थी,
वो संदले बड़ी भारी थी,
जो उसने हमे मरी थी,
मुफ्त में ही पिट गए यार,
हमें तो आँख की बीमारी थी.

http://www.franklin.ma.us/auto/upload/schools/horace/909-think.gif
सोच समझ के ना की शादी जिसने,
उसने जीवन बिगाड़ लिया..
और चतुराई से की जिसने शादी,
उसने भी क्या उखाड़ लिया..


मेरी जानेमन क्या बताऊँ
कैसे सितम भाती हैं
मेरी जानेमन क्या बताऊँ
कैसे सितम भाती हैं
सपने मे भी कम्बक्थ
अपने बाप को ले आती हैं!

जिस वक्त खुदा ने तुम्हे बनाया होगा, एक सुरूर सा उसके दिल पे छाया होगा...
पहले सोचा होगा तुझे जन्नत में रख लूँ.. फिर उससे जू का ख्याल आया होगा...


तारीफ के काबिल हम कहाँ?
चर्चा तो आपकी चलती है
सब कुछ तो है आपके पास
बस सींग और पुँछ की कमी खलती है..!!

Tuesday, 8 April 2008

संता और बंता

santa banta latife
http://www.ukdecay.co.uk/forumpics/ugly.jpgKeep Always Smile On Your Facehttp://www.ukdecay.co.uk/forumpics/ugly.jpg



• संता: ओये, लडकी देख, कितनी सोनी है.
बता: मुझे तो उसका नाम भी पता है.
संता: क्या नाम है.
बंता: में बैंक गया था, वहां यह एक काउंटर पे बैठी थी, नेम
प्लेट पे लिखा था: चालू खाता

• संता: मुझमे और बिल गेट्स में क्या समानता हैं?
बंता: मुझे नही पता.
संता: अच्छा में बताता हूँ... न वो मेरे घर आता हैं और न में उसके घर जाता हूँ!

•लडकी: क्या तुम मुझसे शादी के बाद भी प्यार करते रहोगे?
संता: ये सब तो तुम्हारे पती के ऊपर हैं, अगर वो ऐसा चाहेगा तो में तुम्हे जरूर प्यार करूँगा.

•जीतो संता से: ऐसे लड़कियों को देखना बंद करो, अब तुम शादी-शुदा हो.
संता: तुम्हारा मतलब हैं की में अभी diet पर हूँ, और मैं मीनू कार्ड भी नही देख सकता हूँ?

•संता बंता से: पाँच जानवरों के नाम बताओ जो पानी में रहते हैं?
बंता: 1 मेंडक.
संता: ठीक है होर दस?
बंता: मेंडक दा प्राह, भेन, पियो ते माँ.

•बंता: मेरी बीवी मुझे छोड़ के चली गई.
संता: तू उसका ख्याल नही रखता होगा.
बंता: अरे यार, सगी बहन की तरह रखता था.

• संता: कुतुब मीनार कहाँ है?
पप्पू: पता नही.
संता: कभी घर से निकला करो.
पप्पू: राम लाल कौन है?
संता: पता नही.
पप्पू: कभी घर मी भी रहा करो.

•नर्स- बधाई हो: आपके जुरवा बेटे हुए हैं.
संता: ये तो होना ही था.
नर्स- क्यों?
संता: जब देखो केबीसी पार्ट-2 देखती रहती थी, मिल गया न उम्मीद से
दुगना.

•संता फोन पर बात कर रहा था.
बंता: किस से बात कर रहे हो?
संता: बीवी से.
बंता: इतने प्यार से...?
संता: तुम्हारी है.

•संता का बेटा: मेरे पापा बहुत डरपोक हैं.
बंता का बेटा: कैसे?
संता का बेटा: जब भी रोड क्रॉस करते हैं तो मेरी ऊँगली पकड़ लेते
हैं और कहते हैं की छोडना मत.

•संता अपनी गर्ल फ्रेंड को पार्क में कीस कर लेता हैं.
गर्ल: पलीज़ये सब शादी से पहले…
संता: चिंता मत करो डार्लिंग, में पहले से ही शादी शुदा हूँ.

•संता: में और मेरी गर्ल फ्रेंड शादी कर रहे हैं.
बंता: वाव, कब?
संता: मेरी 7 दिसम्बर को और उसकी 13 जनवरी को.


•पप्पू: डैड सेक्स क्या होता हैं?
संता थोड़ा टेंशन में आ जाता हैं लकिन वो सब कुछ अपने बेटे को बता देता हैं.
पप्पू: लकिन डैड में ये सब अपने सकूल के प्रवेश फार्म के उस छोटे से बॉक्स में इतना सब कैसे लिखूंगा?

•संता: इस ऑपरेशन से मुझे कुछ हो गया तो इसी डॉक्टर से शादी
कर लेना.
जीतो: ऐसे क्यो कह रहे हो?
संता: डॉक्टर से बदला लेने का येही 1 रास्ता है!

•इंटरव्यू लेने वाला: आप किसी महिला में सबसे पहले क्या देखते हैं?
संता: ओ जी, वो इस बात पर निर्भर करता हीं की वह आ रही है या
जा रही है?
See it

Friday, 4 April 2008

संता और बंता

santa banta latife
http://www.indiavilas.com/kidscorner/images/SantaBanta.gif

• संता जीतो से: कैसी सब्जी बनाईं है, बिल्कुल गोबर जैसा स्वाद है.
जीतो, माथा पीटते हुए: हे भगवन! न जाने इन्होने क्या-क्या खा
के देखा हुआ है.
http://www.topmasala.com/images/banta.jpg

• डाकू मंगल संघ बँटा के घर में घुसा और बोला: सोना कहाँ
है, जल्दी बताओ
बँटा: पुरा घर खाली है मालको, जिथे मरजी सो जाओ!
http://www.1800arooshi.com/jokes/santabantajokes.gif

• एक बहुत ही सुंदर लड़की बँटा की दुकान पर जाती हैं और कहती हैं: मुझे अंडरवियर दिखाओ.
बँटा शरमाते हुए: आज पहन कर नहीं आया.
http://www.indiavilas.com/kidscorner/images/SantaBanta.gif

• संता: तैनू तैरना आन्दा है?
बँटा: नही
संता: तेरे नाल ते कुत्ते चंगे ने तैर लेन्दे हैं
बँटा: तेनु तैरना आन्दा है?
संता: आहो
बँटा: फिर तेरे ते कुत्ते विच की फरक है?
http://www.topmasala.com/images/banta.jpg


• संता: यार मेरी आंखें ढंग से नहीं खुलती, कोई तरीका बताओ.
बँटा: किसी दिन अचानक अपने घर चले जाओ.
http://www.1800arooshi.com/jokes/santabantajokes.gif

• संता: घर का सारा कीमती समान छुपा के रख दो, मेरे दोस्त आ
रहे हैं.
जीतो: क्यों! आपके दोस्त चुरा लेंगे? संता: नहीं, पहचान लेंगे.
http://www.indiavilas.com/kidscorner/images/SantaBanta.gif

•मैं तुझे चूम सकता हूँ वो भी बिना छुए.
लड़की: नही, तुम ऐसा नही कर सकते
संता: लगी 10-10 की
लड़की: ठीक हैं
संता उसके होठो को चूम लेता हैं
लड़की: छू लिया, छू लिया
संता: आहा ले 10 रुपएSee it